रेफरल अस्पताल में एएनम को दिया गया विशेष निर्देश

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
झाझा(शक्ति प्रसाद शर्मा) : रेफरल अस्पताल झाझा में चिकित्सा प्रभारी के साथ वर्तमान विधायक डॉ रविन्द्र कुमार यादव व डॉ नौसाद अहमद ने एक बैठक की। इस बैठक में एएनम को विशेष रूप से निर्देश दिया गया कि सही समय पर अपना अपना सेंटर खोलें और मरीजों की अच्छी तरह से देख रेख करें। किसी भी प्रकार की बहानेबाजी न करें। इसी दौरान आंगनवाड़ी सेविका और सहायिक को भी निगरानी रखने का आदेश दिया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार द्वारा जो भी चीजें आती हैं उसे संबंधित महिलाओं को उपलब्ध कराएं। किसी भी सेंटर पर कोई कमी नहीं होनी चाहिए। अगर किसी भी सेंटर संचालक को परेशानी होती है तो वो चिकित्सा पदाधिकारी को तुरंत सूचना दें। इस दौरान अस्पताल के पर्यवेक्षक नवलकिशोर जी ने कहा कि सिर्फ और सिर्फ हाजरी बनाने से काम नहीं चलेगा। अब काम पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जब आप क्षेत्र में काम करेंगे तो वो जाहिर सी बात है कि विभाग में कोई भी आपकी शिकायत नहीं करेंगे।