झाझा ( अशोक कुमार साव) रेफरल अस्पताल झाझा के द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय विकलांग जांच शिविर का किया गया आयोजन। जिसमें अहम भूमिका निभा रहे रेफरल अस्पताल के प्रभारी डाक्टर बी के राय के द्वारा इसका आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में समय से पूर्व ही क्षेत्र के अलग-अलग गांव से आए लोग प्रखंड कार्यालय पहुंचे । शिविर में वैसे दिव्यांग जिनका अब तक यू आईडी कार्ड नहीं बन पाया था। एवं योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे थे । वैसे दिव्यांगों का अन्य पहचान पत्र के आधार पर भी शारीरिक जांच किया गया । शिविर में अलग-अलग जगहों पर रेफरल अस्पताल के द्वारा कई स्टॉल लगाया गया था। वहीं रेफरल अस्पताल के प्रभारी के द्वारा फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया करवाई जा रही थी। जिसके बाद चिकित्सक के द्वारा दिव्यांग की जांच की गई । वही मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शशांक राज रेफरल अस्पताल के प्रबंधक गजेंद्र कुमार साथ में नवल किशोर कुमार सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी एवं गांव से आए लोग मौजूद थे। इस दौरान लगभग 280 दिव्यांगों ने अपना फॉर्म जमा कराया।