रेफरल अस्पताल की व्यवस्था ने एक बार फिर ली जच्चा की जान, आक्रोशित लोगों ने घंटों किया सड़क जाम

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
लक्ष्मीपुर (गौतम यादव) : जिला स्वास्थ्य समिति के अनदेखी, सिविल सर्जन श्याम मोहन दास द्वारा लक्ष्मीपुर रेफरल अस्पताल में समुचित व्यवस्था नहीं मुहैया कराने के कारण गुरूवार को 10:30 बजे के करीब साकल महादलित टोला निवासी 21 वर्षीय पिन्की कुमारी पति गुरू मांझी की प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्त स्राव होने के कारण मृत्यु हो गयी।
बताया जाता है कि गर्भवती पिन्की कुमारी को सुबह 5:00 बजे के करीब मीठा-मीठा दर्द उठा, परिजनों ने आशा कार्यकर्ता के सहयोग से प्रसव कराने हेतु लक्ष्मीपुर रेफरल अस्पताल ले गया।जहाँ ड्यूटी पर तैनात कुमारी रंजना नर्स ने पिन्की कुमारी का रजिट्रेशन की और इलाज शुरू कर दी।
सुबह 8:00बजे कुमारी रंजना नर्स की ड्यूटी समाप्त होने के पश्चात रंजू देवी के ड्यूटी पर आते ही पिन्की कुमारी को देखते ही परिजनों को सलाह दी कि इन्हें बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई ले जायें।अभी परिजनों को सलाह ही दे रही थी कि अचानक बच्चे होने की खबर आयी फिर भी रंजू देवी नर्स ने पिन्की कुमारी को जमुई ले जाने को कही।रक्त स्राव बन्द नहीं होने के कारण अंततोगत्वा परिजन पिन्की कुमारी को भाडे की गाड़ी से जमुई सदर अस्पताल लेकर गये जहाँ डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।वहीं परिजनों ने आक्रोश में आकर जमुई खडगपुर मुख्य सडक मार्ग को घंटों जाम कर दिया।जाम की सूचना मिलते ही एसआई नागेश्वर तिवारी दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुँच कर निरिक्षण किया और लोगों को समझाया बुझाया लेकिन मृतक के परिजनों ने जाम नहीं हटाया।कुछ ही समय के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद एवं अंचलाधिकारी मनोज कुमार एवं समाजसेवी घनश्याम साह,रविन्द्र दास,मनोज सिंह एवं अन्य के द्वारा परिजनों को समझाया गया और मौके पर ही प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देशानुसार पंचायत सचिव योगेन्द्र यादव ने कबीर अंत्येष्टि की 3000/ रूपया मृतक के आश्रित को दिया गया है।तब जाकर जाम हटाया गया।
वहीं रेफरल अस्पताल की कुव्यवस्था लोगों के लिए परेशानी का सबब है।