रिमझिम, फुहार के साथ मौसम ने ली करवट, मौसम ने बढ़ा दी ठंढ

झारखंड
जनादेश न्यूज़ झारखंड
देवघर – ( ब्यूरो नवीन कृष्ण ) : बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन आने के कारण अगर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक रहा तो इस बार धनतेरस की खरीदारी और दीपावली की तैयारी में खलल पड़ सकता है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि 24 और 25 अक्टूबर को पूरे राज्य में अच्छी बारिश की संभावना है। विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है, पिछले कुछ दिनों से देवघर व आस-पास के इलाकों में लगातार आसमान में घना बादल के साथ रिमझिम फुहार हो रही है, जिससे कि तापमान काफी नीचे गिर गया है। और आम जन भी अपने-अपने घरों से निकल नहीं पा रहे हैं। जिससे कि लोगों के रोजमर्रा की दिनचर्या प्रभावित हो रही है मौसम विभाग के अनुसार रविवार तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।