रिटायर शिक्षक के खाता से उड़ाया 30 हजार रुपये

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : जिला में बढ़ती साइबर अपराधों के सिलसिले में रिटायर शिक्षक के पेंशन खाता से रुपया निकालने का मामला आया है। इस संबंध में बरबीघा थाना क्षेत्र के सकलदेव नगर मोहल्ला के निवासी इंदु शेखर पांडे ने डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। इंदु शेखर पांडे ने बताया कि उनका पेंशन खाता 11464209968 भारतीय स्टेट बैंक बरबीघा में है । इस खाता से जब वे रुपया निकालने गए तो पता चला कि पिछले वर्ष 12 एवं 15 दिसंबर को 30,886 रुपया निकाल दिया गया है ।जिसकी सूचना बैंक मैनेजर को दी गई। मैनेजर द्वारा उन्हें पुलिस प्रशासन से मदद मांगने को कहा गया।