सोनो( सरोज कुमार दुबे )प्रखंड मुख्यालय स्थित सोमवार को सुबह सात बजे जमीनी रास्ते को लेकर जमकर हुई मारपीट में इलाज के दौरान गोधो मांझी की मौत हो गया है।बताया जाता है कि गोधो मांझी व धुरन मांझी दोनों सतैला भाई है । बर्षो पूर्व दोनों भाई का बंटवारा हो चुका था और आने जाने के लिए रास्ते पांच फीट की गली छोड़ी गई थी।गोधो मांझी का घर पीछे हैं और उसी पांच फीट की गली से आते जाते थे। गोधो मांझी व धुरन मांझी के बीच पहले भी कई बार लड़ाई झगड़ा हुआ था। रविवार को बीते रात में पुनः रास्ते को लेकर और घर में लाईट जलाने को लेकर मारपीट हुई थी। धुरन मांझी का कहना है कि गोधो मांझी एवं उनके बेटे के गलत नियत से घर में टार्च की लाइट जलाये थे ,जबकि सही बात है कि आने जाने वाले रास्ते की जमीन को लेकर विवाद था।सोमवार को सुबह में धुरन मांझी पिता प्रसादी मांझी ,संजय मांझी पिता धुरन मांझी ,जटु मांझी ने पीछे से टाँगी तलवार से गोधो मांझी पर हमला कर दिया। गोधो मांझी चाय पीने के लिए जा रहे थे ।इसी बीच दोनों परिवार मे काफी मारपीट हुई और गोधो मांझी लहुलुहान हो गया।सोनो पुलिस को खबर मिलते ही धटना स्थल पर पहुँचकर मामला को शांत किया और गोधो मांझी पिताकिशुन मांझी उम्र 60 बर्ष ,कालेश्वर मांझी, बोगी मांझी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराई गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल में चिकित्सक के द्वारा इलाज किया गया और बेहतर इलाज के सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया। गोधो मांझी ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इधर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है।हिरासत में लिए गये धुरन मांझी पिता प्रसादी मांझी ,जटु मांझी पिता धुरन मांझी संजय मांझी जबकि दो महिला को भी गिरफ्तार किया गया है । मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने न्याय के लिए घंटों सड़क जाम किया। सोनो चकाई मुख्य पथ पर मृतक गोधो मांझी की लाश को सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया गया।सड़क जाम होने से राहगिरों को आने जाने मे काफी परेशानी हो गई थी।लोगों को घंटों देर तक इंतजार करना पड़ा सड़क जाम को प्रशासन की पहल से तोड़ा गया। पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ,इंस्पेक्टर सी पी तिवारी ,थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने लोगों समझा बुझा कर सड़क जाम को घंटों बाद तोड़ा गया है।