शेखपुरा : राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा इस जिला में 17 नबम्बर को आयोजित होगा। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी नन्दकिशोर राम ने बताया कि इस परीक्षा में जिले के लगभग 3 सौ परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि शहर के इस्लामियां हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां दोनो पालियों में परीक्षा ली जाएगी। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है।