जनादेश न्यूज़ जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/कुमोद रंजन) जिला समाहरणालय के संवाद कक्ष जमुई में बिहटा,पटना से आए NDRF के टीम ने जिले के सभी पदाधिकारी गण को आपदाओं से बचने का प्रशिक्षण दिया। जिसमें निरीक्षक रंजीत कुमार तथा उप-निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने आपदा तथा उससे पूर्व उठाने वाले कदम के बारे में कार्यशाला में एक्शन के साथ प्रशिक्षित किया।जिसमें बाढ़ से बचाव,भूकंप से बचने के उपाय,evacuation,सड़क सुरक्षा,सांप का काटना,तथा आग लगने की स्तिथि में बचने के उपाय के बारे में जानकारी दी।जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारी एडीएम कुमार संजय प्रसाद,आपदा प्रभारी शशिशेख़र,डीसीएलआर मो0अतहर,डीटीओ रवि कुमार,उत्पाद अधीक्षक रजनीश,जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गुलाब लकडा,निबन्ध पदाधिकारी एवं पदाधिकारियों के साथ ही साथ अन्य जिला के कर्मी उपस्थित थे