राशि गवन के मामले में पं.सचिव बर्खास्त

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) : डीएम कौशल कुमार की बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.62 करोड़ रुपये की अवैध निकासी करने के आरोप में नारदीगंज प्रखंड के हंडिया के पंचायत सचिब मुरारी प्रसाद को बर्खास्त कर दिया है ।
पंसचिव ने सात निश्चय योजना के तहत साल 2016/17में तीन पंचायतो की राशि नियमो को ताक पर रखकर नियमावली के विरुद्ध निकासी करा ली थी। जिसका डीएम कौशल कुमार ने एडीएम ओमप्रकाश से जांच करवाई थी। जांच में वार्ड कार्यक्रम किर्यावन्यन प्रबंधन समिति के माध्यम से विभाग से प्राप्त राशि खर्च किया जाना चाहिए था। नियम को नही मानकर अपने मन से राशि निकासी का कार्य किया था।
जांच में आरोप सही पाये पर डीएम ने बर्खास्तगी की कार्रवाई की।
आरोपी सिरदला प्रखंड के इस्माइलपुर गाँव के स्व विष्णुदारी सिंह के पुत्र मुरारी प्रसाद हैं।
जिले की बात तो दूर राज्य में शायद ही बर्खास्ती जैसी इस तरह की कार्रवाई हुई है ।
इसके साथ ही अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के माखर व नरहट प्रखंड क्षेत्र के नरहट पंचायत सचिव पर भी बर्खास्तगी की तलवार लटकने लगी है। इन पंचायतों की मुखिया को बर्खास्त किया जा चुका है ।