राज्यस्तरीय विद्यालय खो -खो में भाग लेने को जिला टीम रवाना

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : राज्य के जहानाबाद जिला में आयोजित हो रहे राज्यस्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने बुधवार को यहाँ से अंडर 14 एवम अंडर 17 बालिकाओ की टीम रवाना हुई।जहानाबाद में यह प्रतियोगिता 7 एवम 8 नबम्बर को खेला जाएगा। अंडर 14 टीम का कप्तान शिल्पी कुमारी और अंडर 17 टीम का कप्तान प्रियंका कुमारी को बनाया गया है। 22 सदस्यीय जिला टीम में 20 खिलाड़ियों के साथ -साथ 2 महिला कोच को साथ भेजा गया है। अंडर 14 का कोच सरोजनी कुमारी तथा अंडर 17 का कोच गौरव कुमार को बनाया गया है। जिला खेल प्रभारी प्रमोद कुमार चौधरी , राष्ट्रीय रेफरी राकेश कुमार ने संयुक्त रूप में हरी झंडी दिखाकर विदा किया। इस अवसर पर खेल शिक्षिका नेहा कुमारी भी मौजूद थी।