राज्यस्तरीय प्रतियोगिता को लेकर बालिका बॉलीबॉल टीम रवाना

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : राज्यस्तरीय विद्यालय अंडर 14,17 और19 आयु वर्ग के बालिका वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए शेखपुरा जिला की टीम शुक्रवार को लखीसराय के अशोक धाम के लिए रवाना हुई। अशोक धाम लखीसराय में यह प्रतियोगिता 30 सितंबर तक आयोजित है। जिला टीम में 27 खिलाड़ियों के साथ तीन-तीन प्रभारी सहित 30 सदस्यों का भारी भरकम दल रवाना किया गया। अंडर-14 आयु वर्ग के टीम के कप्तान तनुजा कुमारी के साथ विद्यालय टीम की प्रभारी सरोजिनी कुमारी सहायक शिक्षिका बरबीघा, अंडर-17 आयु वर्ग के टीम की कप्तान आकांक्षा राज संत मैरी इंग्लिश स्कूल बरबीघा प्रभारी नेहा कुमारी शिक्षिका रूपम कुमारी प्रभारी प्रमोद चौधरी के साथ रवाना की गई।