राजस्थान के राजेश्वरी मंदिर की तर्ज पर सज-धज कर तैयार मलयपुर मां दुर्गा पंडाल, माँ के दरबार में डीएम,एसपी,एसडीओ पहुँचे हाजरी लगाने

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
बरहट ( धीरज कुमार सिंह ) : प्रखंड मुख्यालय और थाना परिसर से सटे माँ दुर्गा के दरबार में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार,आरक्षी अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनू एवं अनुमंडलाधिकारी लखिन्दर पासवान एसडीपीओ जमुई रामपुकार सिंह राजेश्वरी मन्दिर की तर्ज पर बने माँ दुर्गा के पंडाल में दर्शन करने पहुचें एवं जिले की सुख-समृध्दि,अमन चैन और शान्ति की कामना की।
दुर्गा पूजा के मेले को लेकर जिला प्रशासन द्वारा । विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके साथ ही गश्ती दल भी तैनात किए गए हैं। श्रद्धालु देर रात तक मेला में घूमते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस की कड़ी से कड़ी चौकसी रहेगी। बल्कि यही नहीं सादे लिबास में भी पुलिस के जवान मेले में शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखेंगे। वहीं मेले की देख रेख के लिए समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06345- 222002 पर अपनी किसी भी प्रकार की सूचना दे सकते हैं इस नियंत्रण कक्ष को दो शिफ्ट में चलाया जाएगा जिसमें प्रथम एवं द्वितीय पाली में आधा दर्जन अधिकारी तैनात रहेंगे वहीं मौके पर वज्र वाहन और अग्निशमन दस्ते की भी तैनाती रहेगी। खासकर उन स्थानों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी जिससे किसी भी गलत हरकत पर पुलिस के जवान तुरंत एक्शन ले सकेंगे। आपातकालीन मौके से निपटने के लिए तुरंत मौके पर हमारे जवान वहां पहुंचेंगे। मलयपुर थाना अध्यक्ष और पूजा संयोजक रूबेन कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि मेला में घूमने आने वाले बच्चे व वृद्ध की हिफाजत के लिए महत्वपूर्ण सलाह दी है। वहीं जमुई अनुमंडलाधिकारी लखींद्र पासवान, एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने भी बच्चों एवं वृद्ध की जेब में घर का पता के साथ – साथ मोबाइल नंबर जरूर डाल देने की अपील की है। किसी प्रकार की सूचना देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी नंबरों से सम्पर्क कर सकते हैं –
नियंत्रणकक्ष – 06345-222002, जिलाधिकारी। – 9473191404
पुलिस-अधीक्षक – 9431800007, अनुमंडलाधिकारी – 9473191406
एसडीपीओ – 9431800025
थानाध्यक्ष – 9431822668
प्रातः अष्टमी के दिन माँ वैष्णवी का दरबार भक्तों के लिए खोला गया और श्रद्धालुओं ने माँ वैष्णवी के दरबार में पूजा अर्चना की और अपने अपने परिवार के लिए,समाज के लिए और प्रखंड वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की।
आज सुबह से ही माता के दरबार में महिलाओं ने उपवास रखकर परिजनों की मंगल कामना के लिए मंदिरों में पूजा अर्चना की।
कहते हैं कि आज के दिन अष्टमी को नर-नारी उपवास में रहकर दुर्गा के अष्टमी स्वरूप महा गौरी माता की विधिवत पुजा अर्चना करने से मनोबांछित फल की प्राप्ति होती है। वही संयोजक रूबेन कुमार सिंह ने बताया कि
मेले में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरे पंडाल परिषद को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया गया है एवं अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कमिटी के विमल कुमार सिंह बबलू कुमार सिंह, पिंकू कुमार सिंह रंजन कुमार यादव निक्की कुमार सिंह निर्मल कुमार सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगें।