गिद्धौर (अजित कुमार यादव) : सरकारी विद्यालयों में बच्चों को खुले में शौच ना करना पड़े इसके लिए सरकार की ओर से सरकारी विद्यालयों में स्वच्छता का संदेश देते हुए शौचालय निर्माण तो करा दिया गया और स्वच्छता का संदेश देने वाली बातें भी लिख दी गईं। लेकिन हकीकत यह है कि निर्माण कार्य के बाद भी इन पर ताले लगा दिए गए हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं को अब भी शौच के लिए खुले में ही जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ताजा मामला गिद्धौर प्रखंड के अंतर्गत रतनपुर पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैराकादो का है जहाँ मंगलवार को 2:00 बजे जब जनादेश न्यूज संवाददाता विद्यालय परिसर में पहुंचे तो शौचालय में ताला लगा हुआ था। वहीं जब विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सरोज कुमार पासवान की नजर संवाददाता पर पड़ी तो ऑफिस से चाबी लेकर शौचालय का ताला खोलते नजर आए। दूसरी ओर विद्यालय परिसर में साफ-सफाई का भी अभाव था। जबकि इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु से बात की गयी तो उन्होंने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाते हुए शौचालय का उपयोग छात्र छात्राओं को करने देने का निर्देश दिया। साथ ही साथ विद्यालय परिसर में साफ-सफाई एवं समय पर विद्यालय खोलने का निर्देश दिया।