आपसी विवाद में दो पक्ष मे जमकर हुई मारपीट दो घायल

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
गिद्धौर ( अजित कुमार यादव)प्रखंड के अंतर्गत रतनपुर पंचायत के रतनपुर साह टोला में बुधवार को दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट में 2 लोग घायल हो गए जानकारी के अनुसार रतनपुर साह टोला मे आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई मारपीट में दोनों पक्षों के एक एक घायल हो गया सौदागर साह पिता सुबोध साह एवं दूसरे पक्ष नीलकमल साह पिता विनोद साह घायल हो गया घटना के बाद आसपास के लोगों ने सौदागर साह को पीएचसी गिद्धौर में भर्ती कराया जहां घायल युवक की बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया वहीं घायलों का बयान दर्ज करके पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है वहीं दूसरे पक्ष के नीलकमल साह का इलाज जमुई सदर अस्पताल में हो रहा है। बताया जाता है कि रतनपुर साह टोला निवासी सौदागर साह अपने चचेरे भाई नीलकमल एवं राजकमल किसी बात को लेकर विवाद हो गया इस बात को लेकर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए इस मारपीट के दौरान दोनों पक्ष के सौदागर साह एवं नीलकमल साह घायल हो गया सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है घायलों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।