रजौली : मुख्यालय समेत सभी पंचायतों के विभिन्न गांवों में धूमधाम से गणेश चतुर्दशी मनाया गया।इस दौरान पुरानी बस स्टैंड,बाजार,उपरटंडा अमावां,हरदिया,दिबौर,बहादुरपुर समेत दर्जनों गांवों में पूजा आयोजकों द्वारा पंडाल को सजाकर भगवान गणेश जी के मूर्ति को स्थापित कर धूमधाम से पूजा-अर्चना किया गया।पुरानी बस स्टैंड में चार-पांच दशकों से भी पुराना श्री भाग्य लक्ष्मी क्लब के जूनियर सदस्यों अमन सिंह,रौशन चौधरी,आतिश वर्मा,अमन चौधरी,रौशन कुमार,विकास चौधरी,गोलू राज,प्रेम चौधरी आदि लोगों द्वारा बैंक वाली गली में गणेश जी एवं रिद्धि व सिद्धि की सुंदर मूर्ति स्थापित कर स्थानीय पुजारी घनश्याम पाण्डेय के द्वारा पूजा सम्पन्न कराया गया।पुजारी ने बताया कि भगवान गणेश को सभी प्रकार के विघ्नों को दूर करने वाले माना जाता है।इस दिन उनकी पूजा करने से सभी बाधाएं दूर होती हैं और जीवन में सफलता मिलती है।गणेश चतुर्थी को नए कार्यों की शुरुआत करने के लिए शुभ माना जाता है। भगवान गणेश को ज्ञान और बुद्धि के देवता माना जाता है।इस दिन उनकी पूजा करने से बुद्धि में वृद्धि होती है।गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश से सुख-समृद्धि की कामना की जाती है।यह पर्व लोगों को एक साथ लाता है और सामाजिक एकता को बढ़ावा देता है।गणेश चतुर्थी के पीछे कई पौराणिक कथाएं जुड़ी हुई हैं,जो इस पर्व को और अधिक महत्वपूर्ण बनाती हैं।वहीं पंडाल निर्माण कर मूर्ति स्थापित करने वाले आयोजकों ने बताया कि मूर्ति का विसर्जन वे 9 और 10 सितम्बर तक किया जाएगा।इस मौके पर राज नंन्दनी वर्मा,समृद्धि गौरी,बंटी कुमार,छोटू चौधरी,शिवराज सिंह,राजा चौधरी,सोनू चौधरी,सागर राज,विवेक चौधरी,सौरभ सिंह के अलावे दर्जनों श्रद्धालुगण मौजूद रहे।