रजौली चेक पोस्ट पर शराब के नशे में रहे 19 शराबी धराए

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली (नवादा) थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर झारखंड की ओर से आने वाले विभिन्न वाहनों से 19 शराबियों को उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ लिया है।उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर समेकित जांच चौकी पर प्रत्येक दिन 24 घंटे उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा छोटी व बड़ी यात्री व मालवाहक वाहनों की सघन जांच की जाती है।जिसका नेतृत्व उत्पाद अवर निरीक्षक पिन्टू कुमार के द्वारा किया जा रहा है।शनिवार की रात्रि से लेकर गुरुवार की सुबह भी जांच चौकी पर तैनात उत्पाद पुलिस टीम के द्वारा झारखंड की ओर से आने वाली वाहनों की जांच की जा रही थी।इसी दरम्यान झारखंड से शराब पीकर आ रहे अलग-अलग वाहनों से 19 शराबियों को हिरासत में लिया गया।जिनकी ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच होने के बाद शराब पिए हुए होने की पुष्टि हुई।फलस्वरूप सभी लोगों को कब्जे में लेकर उत्पाद विभाग के नियमानुसार बुधवार को नवादा मजिस्ट्रेट के समक्ष पुलिस बलों के सहयोग से पेश किया गया।जहां शराबियों से जुर्माना राशि वसूल कर छोड़ दिया गया।समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के मौके पर उत्पाद एएसआई धीरज लाल पंचम के अलावे दर्जनों उत्पाद सिपाही,सैप बल एवं होमगार्ड के जवान मौजूद थे।