मुंगेर ( विधुरंजन उपाध्यय ) मुंगेर रेंज के डीआईजी मनु महाराज व जमुई एसपी इनामुलहक मेंगनू का कुशल नेतृत्व सिर चढ़कर बोल रहा है। उनकी रणनीति पर कार्य कर अपराधियों एवं नक्सलियों के खिलाफ पुलिस लगातार कामयाब होती दिख रही है। ताजे मामले में नक्सल अभियान के तहत जमुई एसपी डॉ इमानुल हक मेगनु को नक्सल सेल जमुई एवं अन्य गुप्तचर के माध्यम से सूचना मिली कि पूर्व नक्सली विजय यादव,पिता-रिझन यादव,साकिन-अम्बा भलगौरी, थाना-झाझा,जिला-जमुई जो कि भाकपा माओवादी प्रवेश दा/पिंटू राणा/अरविंद यादव एवं सिद्धु कोड़ा सहित अन्य शीर्ष नक्सली नेताओं का सहयोगी रहा है, वह माओवादियों के नेताओं को हथियार,गोली सहित अन्य प्रतिबंधित सामग्री पहुँचा रहा है। इस संबंध में जमुई एसपी ने अपने कार्यलय में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सूचना के बाद जमुई अभियान एएसपी सुधांशु कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। इस टीम द्वारा बीते शनिवार को पूर्व नक्सली विजय यादव,पिता-रिझन यादव,साकिन-अम्बा भलगौरी, थाना-झाझा,जिला-जमुई को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। पुलिस द्वारा घंटो पूछताछ के बाद नक्सली विजय यादव ने बताया कि वह और नरेश यादव,पिता-धरम यादव,साकिन-विशनपुर,थाना-चरकापत्थर,जिला-जमुई मिलकर जमुई से हथियार लेकर आये एवं हथियार को नरेश यादव को रखने हेतु दिया। उधर पुलिस टीम ने रविवार को नरेश यादव को गिरफ्तार कर चरकापत्थर थाना लाकर घंटो पूछताछ किया। इस पूछताछ में नरेश यादव ने बताया कि उसने उन हथियारों को कमल वर्णवाल,पिता-जयनारायण वर्णवाल,साकिन-तिलवारिया,थाना-सोनो,जिला-जमुई एवं तूफा यादव,साकिन-विशनपुर,थाना-चरकापत्थर,जिला-जमुई को रखने दिया है। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा चारों को गिरफ्तार कर जब पूछताछ किया गया तो उनलोगों ने बताया कि झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत नारगंजो-बखोरीबथान जाने वाले जंगल में हथियारों को छिपाकर रखा गया है। अगर उक्त हथियार नक्सलियों ने नहीं निकाला होगा तो मिल जाएगा। इसके बाद अर्द्धसैनिक बलों के साथ उक्त स्थान से पुलिस टीम ने छापेमारी कर एक एके 47,दो देशी कट्ठा सहित कारतूस बरामद किया है.इस सम्बंध में झाझा थाना में मामला दर्ज किया गया है। इस छापेमारी पुलिस टीम में एएसपी अभियान सुधांशु कुमार, झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन,झाझा थानाध्यक्ष दलजीत झा,सोनो थानाध्यक्ष,चरकापत्थर थानाध्यक्ष,एसएसबी चरकापत्थर,एसटीएफ झाझा,नक्सल ऑपरेशन सेल सोनू कुमार,सीआईएटी सहित जमुई जिला बल शामिल था।