देवघर(बिधुरंजन उपाध्याय) : जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बसुवाडीह मुहल्ला स्थित तलाब में रहस्यमय परिस्थिति में एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है.युवक की पहचान दारोगी मांझी 30 वर्ष के रूप में हुई है.युवक बिहार के जमुई जिला अंतर्गत झाझा थाना क्षेत्र के पिपराडीह का निवासी बताया जाता है.युवक की शादी आठ वर्ष पूर्व बसुवाडीह मुहल्ला निवासी कांग्रेस माझी के पुत्री घिरो देवी से हुआ था.जो शादी के बाद से अपने ससुराल में ही रहता था और दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. परिजनो का कहना है की मृतक शुक्रवार की सुबह घर से काम में जाने की बात कह कर निकला था.देर शाम तक घर नहीं लौटा तो आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन किया लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नही मिली. शनिवार की दोपहर को ग्रामीण द्वारा सूचना मिली की युवक का शव तलाब में पड़ा हुआ हैं. मृतक अपने पीछे पत्नी,एक पुत्री व एक पुत्र को छोड़ गया हैं.वही जसीडीह थाना पुलिस शव को तालाब से निकालकर थाना लेते आयी.पुलिस मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।