यात्री बस के कंडक्टर को बदमाशों ने धूना

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : बदमाशो ने शेखपुरा से बरबीघा जा रही सवारी बस के कंडक्टर की जमकर धुनाई कर दी। बदमाशो ने कंडक्टर के द्वारा रंगदारी के रूप में रुपया नहीं देने पर इस घटना को अंजाम दिया। घटना ककि अंजाम देने वक्त बदमाश नौ की संख्या में थे। इसमें से पीड़ित कंडक्टर ने आरोप लगाया कि अधिकांश बदमाश औधे गाव के थे। इस सम्बन्ध में उसने थाना पहुचकर लिखित शिकायत दर्ज करायी है। प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि बस शेखपुरा से खुलकर बरबीघा की ओर जा रही थी। इस मुख्य पथ पर बस अभी रतोयिया नदी पुल के पास से गुजर ही रही थी कि सभी ने एक साथ कंडक्टर पर हमला कर दिया। बदमाशो ने लात धुसो से कंडेक्टर के चेहरे और शरीर के उपरी भाग पर प्रहार किया है। इस मारपीट में कंडक्टर बुरी तरह घायल हो गया. उसके चेहरे काफी सूजन आ गया।. पुलिस इस सम्बन्ध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गयी है।