यातायात नियमों के पालन नहीं करने से सड़क दुर्घटना में जा सकती जान,प्रशासन मौन

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली (नवादा) प्रखण्ड क्षेत्र में हरदिया से लेकर लालू मोड़ तक बने एनएच-20 पर बहुत कम यू-टर्न दिए गए हैं।जिसके कारण लोग एनएच-20 पर बने डिवाइडर पर चढ़कर पार कर अपने जान को जोखिम में डाल रहे हैं।कई जगहों पर जबरन डिवाइडर को तोड़कर बाइक आने-जाने की जगह बना दी गई है,जो सड़क दुर्घटना को निमंत्रण दे रही है।हरदिया से लेकर लालू मोड़ तक प्रत्येक माह दर्जनों सड़क दुर्घटनाएं सिर्फ गलत दिशा में चलने और जबरन कट से बाइक द्वारा सड़क पार करने के कारण हो रहा है।उसके बावजूद न तो लोग सुधरने का नाम और न ही स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन इसपर कोई गम्भीर कदम उठा रही है।वहीं एनएच-20 पर हुई पहली बारिश ने सड़क की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी है।जिसको लेकर गाबर कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कुछ दूर तक मरम्मत के लिए एक लेन को बन्द कर दिया जाता है और फोरलेन को टूलेन बना दिया जाता है।इसकी शिकायत रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष से भी कई बार की गई है।एसडीओ द्वारा हर-बार प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त होने की बात कही जाती है और आश्वासन दिया जाता है कि जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।वहीं जब किसी व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत होती है,तो स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना देने पहुंच जाते हैं।लोगों का कहना है कि यातायात सम्बन्धी नियमों को दुरूस्त करने की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन पर है,जो शिथिलता बरत रही है।यदि स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन द्वारा यातायात नियमों का पालन सख्ती से नहीं करवाया गया,तो भविष्य में भी गलत दिशा में वाहनों के चलने से सड़क दुर्घटना को नकारा नहीं जा सकता है।