यदि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन करेगा चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (उपेन्द्र तिवारी) : बोधवन तालाब , जमुई गोली कांड के विरोध में दिनांक 16/10/2019 को चेम्बर्स ऑफ काॅमर्स, जमुई ने जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन दिया। विदित हो कि इसी सम्बन्ध में 12/10/2019 को भी जिलाधिकारी तथा आरक्षी अधीक्षक जमुई को इस संगठन के द्वारा ज्ञापन दिया गया था । उक्त विषय में चेम्बर्स ऑफ काॅमर्स की मांग थी कि अतिशीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार किया जाय। परन्तु चार दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुण: बुधवार को जिलाधिकारी जमुई से मिलकर चेम्बर्स ऑफ काॅमर्स ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर अतिशीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो मजबूरन चेम्बर्स को संघर्ष के लिए रोड पर उतरना पडेगा । चेम्बर्स के अध्यक्ष डॉ सुनील केसरी व सचिव शंकर साव ने कहा कि चेम्बर्स अतिशीघ्र आम बैठक बुलाकर गोली कांड के विरोध में राज्य स्तरीय पदाधिकारियों को सूचित कर धरना – प्रर्दशन, रोडजाम, सांकेतिक बाजार बन्दी तथा जरूरत पड़ी तो अनिश्चित काल के लिए बाजार बन्दी की घोषणा कर सकता है। श्री केसरी ने कहा कि बाजार बन्दी से करोड़ों के राजस्व की हानि होगी , जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी । इस दौरान जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने चेम्बर्स ऑफ काॅमर्स को आश्वासन दिया कि पुलिस अधीक्षक से बात कर अतिशीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी । किसी भी हालत में अपराधियों को बख्सा नहीं जायेगा ।