मोo जाबीर ने ओखला दिल्ली को हराकर ट्रॉफी किया अपने नाम

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
झाझा(शक्ति प्रसाद शर्मा) : प्रखंड अन्तर्गत तुम्बापहाड़ के रहने वाले होनहार मो जाबीर अंसारी का मुकाबला मोo रियाज़ ताहीर के बीच बैटल ऑफ चैपियन्स के बैनर तले जामियानगर नई दिल्ली में हुआ इस मैच में कराटे का प्रतिभागी मोहम्मद जाबीर अंसारी तथा ताइक्वांडो प्रतिभागी के रूप में ओखला के रियाज़ ताहीर थे इस मैच में बिहार के तरफ से खेल रहे कराटे के मोo जाबीर अंसारी ने रियाज़ ताहीर को हराकर ट्राफी अपने नाम कर लिया ।इस जीत की खबर सुनते ही झाझा वासियो में खुशी की लहर दौड़ गयी इस जीत के लिये पुर्व लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बिन्दु कुमार कश्यप ने दूरभाष से बधाई दी तथा भविष्य में झाझा तथा बिहार का नाम रौशन करने हेतु हरसंभव मदद करने का आश्वाशन दिया।