मोहम्मद साहेब के जन्मदिवस पर भव्य शोभायात्रा निकाला

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा /बरबीघा : मोहमद साहेब के जयंती को लेकर रविवार को यहाँ भव्य जुलूस निकाला गया। बड़ी संख्या में मुसलमान भाईयों ने जुलूस में जश्न का इजहार किया। जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चे और उत्साहित युवा शामिल थे। जुलूस में शामिल बड़ी संख्या में लोगो के हाथो में देश का गौरव तिरंगा भी था। हाथी-घोडा और बैंड-बाजे से शोभित इस जुलूस में लोग सर पर हरे हरे सफा बांधे हुए थे। लोगो में काफी उत्साह देखा जा रहा था। शांतिपूर्ण जुलूस के आयोजन को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखा था। नगर थानाध्यक्ष चन्दन कुमार के नेतृत्व में चौकस पुलिस जुलूस के पग पग पर आगे पीछे और साथ साथ भी चल रही थी. सदर बीडीओ मनोहर मंजुल भी दंडाधिकारी के रूप में पूरे जुलूस पर लगातार नजर गडाए थे। शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्रो में भी पैगम्बर साहेब के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित ईद उल मिलादे नवी के रूप में दिन भर समारोहों की धूम रही। नगर क्षेत्र के जमालपुर से भव्य जुलूस निकाली गयी। यह जुलूस नगर क्षेत्र के चांदनी चौक, कटरा चौक सहित शहर के विभिन्न क्षेत्र का भ्रमण कर वापस पंहुचा। इस अवसर पर वक्फ बोर्ड के संयुक्त सचिव शैम्बिल हैदर ने बताया कि आज का दिन मुसलमान भाईयों के लिए बहुत ही पाक माना जाता है। आज की तारीख में ही मोहमद साहेब का जन्म और निधन हुआ था। इस ईद के आयोजन को लेकर लोगो ने पहले से ही पूरी तैयारी कर ली थी. दिन भर जश्न के माहौल में लोगो ने एक दूसरे को इस पाक अवसर पर बधाई दी। लोगो ने एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई. पूरा जिला जश्न में डूबा रहा।ईद उल मिलादे नवी के अवसर पर आयोजित जुलूस के शांतिपूर्ण समापन के बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की साँस ली। अयोध्या राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के आये फैसले के बाद इह्तियातन जिले के शांति व्यवस्था को लेकर चौकस बंदोबस्त किया गया था। पैगम्बर साहेब की जयंती पर आयोजित इस जुलूस में सभी समुदाय के बीच सौहार्द का वातावरण देखने को मिल रहा था। बड़ी संख्या में हिन्दू समुदाय के लोग जुलूस को सुगमता से मार्ग देने और इसकी शोभा निखारने में लगे हुए थे।