रजौली (नवादा) थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत मोहकामा के सघन जंगली क्षेत्रों में संचालित शराब भट्ठियों के विरुद्ध थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व विशेष अभियान चलाया गया।इस दौरान पीएसआई रौशन कुमार एवं डीएपी पुलिस बल मौजूद रहे।थानाध्यक्ष ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार शराब निर्माण,परिवहन,भंडारण,बिक्री एवं सेवन के विरुद्ध पुलिस बलों के सहयोग से लगातार छापेमारी की जाती है।इसी बीच मोहकामा के सुदूरवर्ती सघन जंगली क्षेत्रों में महुआ शराब के निर्माण को लेकर गुप्त सूचना मिली।प्राप्त सूचना के आलोक में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई।इस दौरान मोहकामा के जंगल में संचालित दर्जनों शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया।जमीन में गड़े लगभग 20 प्लास्टिक के ड्रम में रहे लगभग 20000 लीटर तैयार जावा महुआ शराब को विनष्ट किया गया।साथ ही शराब निर्माण करनेवाले सामग्रियों को नष्ट किया गया।हालांकि इस दौरान निर्मित शराब एवं धंधेबाज पुलिस के पकड़ से बाहर रहे।थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है।इस दौरान स्थानीय चौकीदार ने भी अहम भूमिका निभाई है।