मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में दो व्यक्ति घायल

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सोनो ( सरोज कुमार दुबे ) : थाना क्षेत्र के डुमरी से कुछ दूर आगे एन0 एच0 333 पर लखन क्यारी गांव के पास कुछ देर पहले एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दोनों व्यक्ति जो कि लखन क्यारी गांव के रहने बाले हैं गंभीर रूप से घायल हो गये उसे तुरंत सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। बताते चलें कि सोनो से कुछ दूर सोनो डुमरी मुख्य मार्ग लखन क्यारी गांव के पास दो व्यक्ति उदय रावत पिता स्वर्गीय यदुनंदन रावत उम्र 35 वर्ष और दूसरा ब्रह्मदेव रजक पिता स्वर्गीय हरखू रजक उम्र 30 वर्ष दोनों व्यक्ति लखन क्यारी गांव का निवासी है । जो कि दुर्गा पूजा के अवसर पर झाझा से अपने गांव लखन क्यारी बच्चों के लिए कपड़ा लेकर वापस आ रहा था । घर से कुछ दूर पहले बीच रास्ते पर अंधेरा होने के कारण खराब रोशनी के चलते एक टाटा 407 गाड़ी जिस पर की लकड़ी लदा हुआ था । कम रोशनी के चलते दिखाई नहीं पड़ा और उस से जा टकराया और दोनों व्यक्ति घटनास्थल पर मोटरसाइकिल से गिर पड़ा और घायल हो गया ग्रामीणों के सहयोग से तुरंत घरवालों को सूचना दी गई । और संयोग से सोनो थाना से गस्ती गाड़ी जिसमें कि एएसआई उपेंद्र नारायण सिंह मौजूद थे उन्होंने तुरंत दूसरे गाड़ी में दोनों घायल व्यक्ति को दुसरे गाड़ी में बैठाकर उसे सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए और यहां पर उनका समुचित इलाज किया जा रहा है ।और घायलों की स्थीति गंभीर बनी हुई है ।और आपको बताते चलें कि सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग का एमबुलेंस भी खराब है इन प्रस्थिती में मरीज क्या करे तो जान बचाये या सरकार से एमबुलेंस की गुहार लगाए यह सरकार ही बता सकती है ।