मॉनिटरिंग सेल की बैठक में कोर्ट में लिफ्ट लगाने का निर्देश

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : जिला मॉनिटरिंग सेल की बैठक में व्यवहार न्यायालय में इस माह के अंत तक भवन निर्माण विभाग को लिफ्ट लगाने का निर्देश दिया गया है। लिफ्ट नहीं लगने पर संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिला जज जनार्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला मुख्यालय के जखराज स्थान में सरकारी कर्मियों के लिए बन रहे आवास में पच्चीस प्रतिशत आवास को न्यायिक कर्मियों के लिए आवंटित करने को कहा गया है ।सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जुडिशल कॉलोनी गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगाने लगाया जाएगा ।बैठक में रैगनियां फील्ड में जिला जज के लिए बन रहे सरकारी आवास के निर्माण में गुणवत्ता के साथ-साथ निर्धारित अवधि में कार्य पूरा करने को कहा गया है। बैठक में आपराधिक मामलों में घायलों का इलाज करने वाले डॉक्टर तथा मामले की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी को जख्म रिपोर्ट एवं आरोप पत्र तथा प्राथमिकी में पूरा नाम लिखने के साथ-साथ मोबाइल नंबर भी अंकित करने का निर्देश दिया गया। सूत्रों ने बताया कि बैठक में कोर्ट परिवाद को थाना में भेजे जाने पर जल्द प्राथमिकी दर्ज करने को कहा गया है। इसके अलावा कोर्ट परिसर में संध्या तथा रात्रि में सुरक्षा के लिए गस्ती करने के साथ-साथ विजिटर शेड में लोगों के बैठने के स्थान पर पंखा एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया । बैठक में डीएम की अनुपस्थिति में एडीएम सत्य प्रकाश शर्मा, एसपी की अनुपस्थिति में डीएसपी के अलावा एडीजे ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव ,सीजेएम राजीव कुमार सिविल सर्जन डॉ कुंवर सिंह के अलावा नगर परिषद ,भवन निर्माण विभाग आदि सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।