मूसलाधार बारिश से आम जन- जीवन अस्त-व्यस्त

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली (नवादा) प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।सुबह से लेकर शाम तक खेतों में मजदूरी कर अपना जीविकोपार्जन करने वाले लोग बारिश के कारण अपने-अपने घरों में दुबके रहे।मजदूर तबके के लोग जो दिहाड़ी पर खेतों या कहीं दूसरे जगह काम करने के बाद मिले रुपए से अपने परिवार के सदस्यों का भरण पोषण करते हैं।बारिश ने उन्हें मायूस कर दिया।अब काम पर निकलने के लिए उन्हें धूप निकलने का इंतजार है।

जर्जर व निचले स्तर की सड़कों पर उत्पन्न हुई जलजमाव की स्थिति

इधर लगातार हुई बारिश के कारण जर्जर व निचले स्तर के सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न होने से आवागमन पर भी असर पड़ा है। सड़कों पर एक से दो फीट तक बारिश का पानी बहने के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।गोपाल नगर और अमावां बाजार में कई मीटरों तक मुख्य सड़क पर बारिश का पानी जमा हो गया है।बाजार के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों पर भी जल निकासी की कोई सुविधा नहीं होने के कारण बारिश का पानी जमा हो गया है।

बारिश के दौरान बिजली आपूर्ति रहा ठप

मूसलाधार बारिश ने बिजली आपूर्ति की सुविधा को भी प्रभावित किया।बारिश के दौरान ग्रीड से ही बिजली आपूर्ति ठप रहा।हालांकि बारिश के कारण लोगों को गर्मी का असर नहीं पड़ा।इसलिए बिजली आपूर्ति ठप रहने से कोई असंतुलन की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।

किसानों के लिए बारिश ने किया सोने पर सुहागा

बारिश ने किसानों के लिए सोने पर सुहागा वाला काम किया किया है।सुख रहे फसल में बारिश का पानी सोने पर सुहागा वाला काम किया है।किसानों को अब सिंचाई की चिंता नहीं रही।मूसलाधार बारिश ने यदि आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया तो किसानों को फायदा भी पहुंचाया।

बारिश शुरू होते ही सड़कों पर छाया रहा सन्नाटा

दिन-भर हो रही रुक-रुक कर बारिश से लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया।वहीं बाजार में सन्नाटा छाया रहा।अधिकांश दुकानों में ग्राहकों की भीड़ नदारद दिखीं। दुकानदारी में कमी दिखी।आज देर शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही।जिसके कारण लोग बाजार में कम दिखे।जरूरत की सामान की खरीदारी करने के लिए लोग छाता लेकर पुरानी बस स्टैंड,बजरंगबली चौक,बाइपास रोड,बीच बाजार समेत विभिन्न चौक-चौराहे पर सब्जी की खरीदारी करने के लिए निकले। बारिश होने से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।दिन भर बारिश होने से शहर के विभिन्न चौक चौराहे,गली मोहल्लों में जल-जमाव हो गया।जिसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है।