मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
झाझा(शक्ति प्रसाद शर्मा) : स्वर्गीय शिवनंदन यादव मेमोरियल पार्क पुरानी बाजार झाझा में लगातार दूसरी बार मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन डॉ प्रीतम कुमार एवं डॉ सुशील राज पुष्पांजलि हॉस्पिटल के द्वारा थायराइड ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की गई जिसमें लगभग डेढ़ सौ मरीजों की जांच की गयी विदित है कि पिछले दिनों स्वर्गीय शिवनंदन यादव मेमोरियल पार्क के उद्घाटन में स्थानीय विधायक सह भाजपा नेता डॉ रविंद्र यादव जी ने कहा था कि लगातार टहलने के लिए आने वालों के लिए जो पार्क में आते हैं उनको गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए मुख्य जांच शिविर लगाया जायेगा और आज इस शिविर को दूसरी बार लगाया गया जिसे सफल बनाने में भैया लाल माथुरी संतलाल पासवान प्रिंस जा रामदेव पासवान सहित अन्य भाजपाई एवं आम नागरिक मौजूद थे मौके पर पुष्पांजलि अस्तपताल के प्रभारी डॉ शुशील राज ने बताया की बेहद गरीब इलाका होने के कारण एवं शुगर,बी पी,थायराइड जैसी चपेट हर एक व्यक्ति आ रहा है इन बीमारियों से बचने के लिए नियमित योग करना,टहलना,एवं खान पान मे सुधार कीआवश्यकता है एवं इस तरह की जांच शिविर के माध्यम से गरीबों की सेवा की जायेगी।