सोनो( सरोज कुमार दुबे) प्रखंड अंतर्गत सोनो थाना क्षेत्र के रजौन पंचायत में सात निश्चित योजना में हुए अनिमियता का आरोप के विषय में तकनीकी सहायक चंचल कुमार ने सोनो थाना में एक आवेदन दिया है जिसमें पंचायत के मुखिया पति निरपत साह पर कार्य में गड़बड़ी करने और योजना की राशि के गबन का आरोप लगाया है रजौन पंचायत के वार्ड नंबर 3 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का जो कार्य चल रहा है उसमें हुए अनियमिता जाँच के बाद सामने आई हैं जिसके संबंध मे एक लिखित शिकायत वरीय अभियंता राजेश टंडन ने मुखिया पति निरपत साह वार्ड सदस्य पति सह मुखिया का देवर पर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया है इस विषय में थानाध्यक्ष से बात करने पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन मुझे प्राप्त हो चुका है इस पर जल्द ही कार्य किया जाएगा और दोषी व्यक्ति को सजा दिया जाएगा।