मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से बनाए गए नाले में गिरने से 3 वर्षीय बच्चे की हुई मौत

मुंगेर
जनादेश न्यूज़ मुंगेर
मुंगेर (गौरव मिश्रा/गौतम झा) इस वक्त की बड़ी खबर मुंगेर जिला के संग्रामपुर से जहां मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से बनाये गये नाला में गिरने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी।मृतक बच्चा बलिया गांव के दिव्यांशू कुमार उम्र 3 वर्ष  मिथुन राम है।बच्चे के दादी ने बताया कि चार पांच बच्चे खेल रहे थे हम बच्चे की माँ को कह कर गये थे कि हम बहियार जा रहे है।जब बहियार से लोट  कर आया तो बच्चा वहां नही था काफी खोजबीन के बाद बच्चे को नाला से निकालने के बाद समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्रामपुर लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से जहां गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है,वही बुढ़ी दादी रेखा देवी ,मां रिमझिम देवी एवं बच्चे के पिता का रो रो कर बुरा हाल था। 
कहते है चिकित्सक 
डाक्टर शितांशू शेखर राय ने बताया कि बच्चे को जब लाया था तो जांच की लेकिन बच्चे की मौत हो गया। था
क्या कहते है ग्रामीण 
ग्रामीण ललन कुमार ने बताया कि नाला की गहराई एवं पानी ज्यादा रहे से बच्चे की मौत हुई है। बच्चे को काफी देर तक ढूंढ़ा तब जाकर बच्चा मिला।अगर नाला निर्माण होने के बाद ढक्कन रहता तो यह हादसा टल सकता था।
क्याकहते है थानाध्यक्ष 
थानाध्यक्ष शोएव आलम ने बताया कि बताया कि मृतक  बच्चे  को कब्जे में ले लिया गया है आवेदन के आलोक में कार्यवाही किया जायेगा।