मुखिया निकला शराब धंधेबाज,खुदागंज थानाध्यक्ष रामप्रकाश सिंह ने की कार्रवाई शराब जप्त मुखिया फरार

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
बिहारशरीफ : खुदागंज थाना अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह ने गुप्त सुचना के अधार पर गुरूवार की रात्री मे खोदागंज थाना क्षेत्र के चौरमा गाँव मे रामाश्रय रविदास के घर के समीप पचलोवा पंचायत के मुखिया संजीव कुमार के जमीन पर लगे मुखिया के दो गाड़ी एक मारूती सुजुकी एवं एक स्कॉर्पियो मे से 16 कार्टून मे से 223 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतल को पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किया। इस सबंध मे खोदागंज थाना अध्यक्ष रामप्रकाश ने बताया की पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की चौरमा गाँव के पक्की सड़क से उत्तर मे दो गाड़ी आमने-सामने खड़ी कर ट्रीपाल से ढका हुआ है। पुलिस सुचना के अधार पर सुचना स्थल पर पहुँचने पर ठीक उसी पचलोवा पंचायत के मुखिया संजीव कुमार द्वारा एक ट्रेक्टर से तेजी से चलाकर पुलिस वाहन को धक्का मार दिया।जिसमें पुलिस थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मी बाल -बाल बच गये धक्का मारने के बाद पुलिस ने मुखिया को पकड़ कर उसके जमीन पर लगे दोनो वाहन को दिखाने के लिए कहा गया।मुखिया वाहन दिखाने के क्रम मे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।मुखिया के भागने क्रम उसका मोबाईल फोन गिर गया। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे मे ले लिया उसके बाद मुखिया के जमीन पर लगे दोनो गाड़ीयों पुलिस ने जाँच किया तो मारूती सुजुकी मारूती BR01L.8129 नम्बर की गाड़ी मे से 15 कार्टून अंग्रेजी शराब तथा स्कॉर्पियो गाड़ी नम्बर BR0lPg.5148 मे से एक फटा हुआ कार्टून मे से 6 बोतल राॅयल स्टेट का अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद किया थाना अध्यक्ष ने बताया की बरामद 16 कार्टून अंग्रेजी शराब मे टोटल 223 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतल शामिल है।जिसमें 750 एमेल का 18 पीस राॅयल स्टेट ,375 एमेल का 90 पीस राॅयल स्टेट ,ऐमपेरिल ब्लू की 750 एमेल का 59 पीस वही एपिसोड का 750 एमेल का 56 पीस अंग्रेजी शराब की बोतल शामिल है। इस घटना के संबंध मे खोदागंज थाना अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह पचलोवा पंचायत के मुखिया संजीव कुमार के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज के साथ छापेमारी के दौरान पुलिस बल जान मारने की नियत से पुलिस गाड़ी पर जान बूझकर अपने वाहन से धक्का मार के सबंध मे मुखिया संजीव कुमार के खिलाफ दो मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है ।पुलिस मुखिया को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।