मुंगेर में राजा कर्ण एवं मीर कासिम समिति मुंगेर के द्वारा एक दिवसीय प्रेस दिवस के पूर्व संध्या पर विषय “मीडिया कल और आज”सम्मान समारोह सह गोष्टि का किया गया आयोजन ।
जनादेश न्यूज़ मुंगेर मुंगेर (गौरव कुमार मिश्रा) मुंगेर में राजा कर्ण एवं मीर कासिम समिति मुंगेर के द्वारा एक दिवसीय प्रेस दिवस के पुर्व संध्या पर विषय “मिडिया कल और आज” कार्यक्रम का आयोजन मुंगेर के जैन धर्मशाला के प्रांगण में आयोजन किया गया .जिसकी अध्यक्षता ज़फर आलम ने की मीडिया आज कल के विषयों पर चर्चा की गई इस कार्यक्रम में मुंगेर सहर के गणमान्य लोग भी शामिल हुए और सभी लोगों ने मीडिया के कामों की तारीफ की और मीडिया आगे किस तरह से कार्य करें उस पर भी चर्चा किया गया।इस कार्यक्रम में प्रिंट मीडिया से फोटोग्राफर सुबोध सागर ,चैतन्य झा, पत्रकार संजय सिन्हा,अबोध ठाकुर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकार मो0 इम्तियाज़ खाँ, मो0 अतहर खाँ, गौरव मिश्रा, सोनू झा आदि को सम्मानित किया गया।इस मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी खगेश चन्द्र झा, आयोजक कमिटी के ज़फर अहमद, जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश कुमार, जेडीयू की नेत्री कंचन गुप्ता,राजेश जैन, राजद जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव आदि गणमान्य लोग मौजूद थे और मंचसंचालन आयोजक कमिटी मो0 एहतेशाम आलम ने की।