मुंगेर (गौरव मिश्रा ):तारापुर अनुमंडल पुलिस ने अवैध हथियारों के निर्माण और तस्करी पर लगाम लगाने की मुहिम चलाई है पुलिस ने असरगंज थाना क्षेत्र के बिशनपुर वहियार में छापेमारी कर दो मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है।
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने बेस मशीन 2 पीस, अर्ध निर्मित देसी कट्टा एक पीस, 8mm बोर का खोखा दो पीस, ड्रिल मशीन 1पीस, 2 मोबाइल , हथियार बनाने वाला छोटा-छोटा अन्य उपकरण समेत भारी संख्या में उपकरण बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद विशनपुर बहियार क्षेत्रों में छापेमारी कर दो मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है छापेमारी के दौरान पुलिस ने मोहम्मद औरंगजेब पेसर मोहम्मद फखरुद्दीन मोहम्मद रिजवान को गिरफ्तार किया दोनों असरगंज जिला मुंगेर का रहने वाला है इन दोनों का अपराधिक इतिहास रहा है इनके खिलाफ तारापुर थाना और असरगंज थाना में प्राथमिक दर्ज है ।एवं पूर्व से आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज है।