मुंगेर जंगली काली स्थान के पास सो रहे भैस चरवाहा पर अज्ञात अपराधियो ने तलवार से किया हमला, एक की मौत 8 घायल छानबीन में जुटी पुलिस

मुंगेर
जनादेश न्यूज़ मुंगेर
मुंगेर (गौरव कुमार मिश्रा) मामला नयारामनगर थाना क्षेत्र का है जहाँ सो रहे बाढ़ पीड़ितो पर तलवार से जान लेवा हमला किया गया इस हमले में एक युवक की मौत हो गयी और 8 लोग घायल हो गए
मामला है नयाराम नगर थाना क्षेत्र के जंगली काली स्थान के पास का है यह घटना उस वक़्त हुवा जब बाढ़ पीड़ित लोग सो रहे थे। तभी कुछ लोग तलवार लेकर वहाँ पहुच कर इन लोगो पर हमला कर दिया इस हमले में जिससे 9 लोग बुरी तरह से घायल हो गए बाढ़ पीड़ित अपना जान बचा कर किसी तरह भागने लगे सभी घायल लोग भाग कर अपना इलाज के लिए खुद से सदर अस्पताल पहुंच जहाँ डॉक्टरों की पूरी टीम इलाज में लग गयी। कुछ का इलाज आपातकालीन वार्ड में चल रहा है जिसमे इलाज के क्रम मे एक युवक की मौत हो गई और 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं बताया जाता है कि यह लोग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तोफिर दियारा गाँव निवासी हैं और यह लोग गांव में बाढ़ का पानी आने आने के कारण वहाँ से आकर जंगली काली स्थान के पास रह रहे थे । अज्ञात हमलावर इस घटना को अंजाम दे कर निकाल गए इस हमले में अभी तक हमलावरों की पहचान नही हो पाया है। ऐसे में जिले के पुलिस और कप्तान पर उँगली उठना लजमी है पुलिस विभाग के आला अधिकारी को स्थानीय लोग फ़ोन करते रह गए तब जाकर डेढ़ घंटे बाद पुलिस पहुँची।ऐसे में जनता के जान माल की हिफाजत भगवान भरेसो ही मना जायेगा।