मुंगेर एसपी गौरव मंगला नें लुटेरा गैंग का किया भंडाफोड़ लूट के सामानों, 79,600/- रुपये नकद और अवैध हथियार के साथ 07 अपराधी गिरफ्तार।

मुंगेर
जनादेश न्यूज़ मुंगेर
(ब्युरो गौरव कुमार मिश्रा)
भादवि की धारा 394 के तहत कासिम बाजार थाना में दर्ज कांड संख्या 232/19 के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक सह सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरिशंकर प्रसाद के नेतृत्व में हवाई अड्डे एवं बिंदवाड़ा में की गई इस छापेमारी में 69600/- रुपये नगद, लूटे गए सामान, लूट में प्रयुक्त वाहन/ हथियार व गोली सहित सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त बातों की जानकारी मुंगेर के आरक्षी अधीक्षक गौरव मंगला ने प्नेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से लूटी गई नगद राशि 25000/- रुपये, लूट के गहनों को बेचे जाने से प्राप्त राशि 54600/- रुपये सहित सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, घड़ी, एटीएम कार्ड, वोटर आई कार्ड, बैग, दो देसी पिस्टल, 10 गोली, एक चार पहिया वाहन, तीन मोटरसाइकिल, खून लगा जींस बरामद किया गया। साथ ही अपराधियों बिंदवाड़ा निवासी गौरव कुमार उर्फ छोटू, आदित्य कुमार सिंह, राजा, आदर्श टोला निवासी छोटू, सुमित कुमार, आदमपुर लाल खां चौक निवासी श्रवण यादव एवं पूर्णिया जिला के रुपौली थाना क्षेत्र के झालारी निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया इसके अलावा अपराधियों के पास से अन्य जगहों/ कांडों में लूटी/ चुराई गई सामानों में कान के सोने का टॉप दो जोड़ा, सोने का ब्रेसलेट, चांदी का पायल, चांदी का बिछिया, मोबाइल, एटीएम कार्ड बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि बरामद अवैध हथियार के संबंध में कासिम बाजार थाना कांड संख्या 234 /19 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।