माहुरी महिला समिति की टीम सम्मानित

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : अखिल भारतीय माहुरी वैश्य महामंडल के दो दिवसीय महाधिवेशन में शेखपुरा माहुरी वैश्य मंडल महिला समिति की टीम को सम्मानित किया गया । इस संबंध में समिति के सचिव प्रमिला देवी ने बताया कि गया जिले के गांधी मैदान में अखिल भारतीय माहुरी वैश्य महामंडल के द्वारा 9 एवं 10 नवंबर को शताब्दी महाधिवेशन का आयोजन किया गया था । उक्त कार्यक्रम में महामंडल के द्वारा समाज में बेहतर योगदान देने के लिए शेखपुरा महिला समिति की टीम को सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर समिति की उपाध्यक्ष पूनम बरहपुरिया, कोषाध्यक्ष सुनीता बरहपुरिया, उपसचिव अंजली बरबिगहिया के साथ निकिता बरबिगहिया, बबिता बरबिगहिया प्रीति गुप्ता उपस्थित थे ।