बरबीघा : प्रखंड अंतर्गत मालदह गांव के नरेशपुर टोला से बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के सात दुधारू भैंसों की चोरी कर ली गई।जानकारी के अनुसार ग्रामीण इंद्रदेव पासवान का 2 भैंस,छोटन पासवान का 2 भैंस मुन्ना पासवान, स्वारथ पासवान तथा रामाशीष पासवान का एक एक भैंस की चोरी की गई है।पीड़ित लोगों के द्वारा बरबीघा थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना के संबंध में पीड़ित लोगों ने बताया कि सोमवार की देर रात्रि में अपने भैंसों को खिला पिला कर बांध दिए थे। मंगलवार की सुबह जब वे अपने भैंसों को चारा देने के लिए उठे तो देखा कि भैंस गायब है।गांव तथा आस पास के गांव में काफी खोजबीन करने के बाद भी जब भैंसों का पता नहीं चला। तब चोरी की आशंका होने पर पीड़ित लोगों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करा दी गई। भैंसों की चोरी होने से सभी लोगों के सामने गंभीर आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है।भैंसों के सहारे ही वे लोग अपना जीवन यापन करते थे। इससे पूर्व भी नरसिंहपुर तथा तोयगढ़ आदि गांव में भी भैंस चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी है लेकिन किसी भी घटना में अभी तक जानवरों के बरामदगी की सूचना नहीं है। मवेशी चोर गिरोह के से पशुपालक गण आतंकित नजर आ रहे है।