रजौली (नवादा)अब केकर सहारे जीबै हो बेटवा,अब हमनी के बुढापा के सहारा के बनतै रजवा बेटे की मौत के खबर के बाद माँ की करुण कन्द्रन ने सबको झकझोर दिया।मारपीट के घटना में घायल युवक को पटना के किसी निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।जहाँ शनिवार की रात्रि को पटना स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गया।मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।दरअसल बीते गुरुवार को हरदिया निवासी रामबालक मिस्त्री के 17 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार अपने दोस्तों के साथ रिसेप्शन पार्टी में जा रहा था।और जैसे ही रजौली बाईपास पहुँचा वैसे ही विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित बाइक सवार से टक्कर हो गया।इस घटना में उक्त बाइक सवार की बाइक का इंडिकेटर लाइट टूट गया।इंडिकेटर टूटने से नाराज बाइक सवार गाली दे दिया।जिसके बाद दोनों पक्षो में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गया।इस दौरान मृतक मोनू ने बाइक सवार को कहा कि आपके बाइक का जो भी नुकसान हुआ है उसका भरपाई मैं कर दूँगा।तभी उसने बोला कि प्राणचक मोड़ के समीप चलो वहीं बात होगा।और दोनों पक्ष प्राणचक मोड़ पहुँचे।जैसे ही मोनू प्राणचक मोड़ पहुँचा वैसे ही दूसरे पक्ष के लोग प्राणचक मोड़ स्थित गुमटी से लाठी निकालकर मोनू के सर पर जोर-दार वार किया।जिसके बाद मोनू वहीं गिर गया।घायल अवस्था मे मोनू को दोस्तो ने अस्पताल पहुँचाया।जहाँ गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।घटना की सूचना पर परिजनों ने घायल मोनू को इलाज के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जिसकी मौत शनिवार की देर रात्रि को अस्पताल में हो गई।
मौत की सूचना पर घर में मचा कोहराम
जैसे ही मौत की सूचना परिजनों को लगी वैसे ही परिजनों के करुण कन्द्रन से पूरा गाँव मे मातमी सन्नाटा पसर गया।पूरा परिजन दहाड़ मार कर रो रहे थे।
घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
मारपीट के घटना के बाद मृतक के परिजनों के द्वारा रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
क्या कहते हैं,थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है।आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।