शेखपुरा : सदर प्रखंड के सारिका गांव में बुधवार के दिन एक पक्ष के लोंगो ने रामबदन यादव के पुत्र गौतम कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना में घायल युवक को इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया।घायल युवक ने घटना के सम्बंध में स्थानीय पुलिस से एक शिकायत की है। जिसमे गांव के ही उपेंद्र राउत , राजवल्लभ राउत , राजू ,रवि सहित अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।