अरियरी : रविवार के दिन प्रखण्ड के अरियरी गांव के छठ घाट से अर्घ्य प्रदान कर घर वापस लौटने के क्रम में बदमाशों ने गांव के ही एक युवक अंशु कुमार , 20 वर्ष की जमकर पिटाई कर डाली। घायल युवक जनार्दन यादव का पुत्र बताया गया है। घायल युवक को इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने बताया कि छठ घाट के रास्ते मे आगे निकलने को लेकर उसके साथ गांव के ही शरण यादव , बिहारी यादव और कैलाश यादव के पुत्रों ने मारपीट कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। घटना के सम्बंध में पुलिस से भी एक शिकायत की गई है।