मामूली विवाद में मारपीट चार घायल,अस्पताल में भर्ती

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली (नवादा) रविवार की सुबह को थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बीघा गांव में मामूली विवाद को लेकर दो चचेरे भाइयों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दो युवक सहित दो महिला बुरी तरह जख्मी हो गया।जिसे परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।पीड़ित नवलेश राजवंशी ने बताया कि मेरा चचेरा भाई महेशी राजवंशी के द्वारा मेरे जमीन पर अपना गाय बांध दिया करता था जिसके लेकर हम लोगों ने कई बार मना किया कि आप अपने गाय को मेरे जमीन में नही बांधे।लेकिन उन्होंने हम लोगों की एक नहीं सुनी और रविवार की सुबह को महेश राजवंशी,ललन राजवंशी,विक्की राजवंशी, सुमो राजवंशी और गोविंद राजवंशी लाठी डंडा से लैस होकर आया और अपने जानवर को मेरे जमीन में बांधने लगा जब मैं इसका विरोध किया तो तो महेश राजवंशी ने मुझे उथाकर जमीन में पटक दिया और अन्य लोगों ने लाठी डंडे से और लात घुसो से मुझे मरने लगा मुझे मारता देख जब मेरी बहन अंजलि बचाने आई तो विक्की राजवंशी ने उसका ब्लाउज फाड़ दिया और मारपीट करने लगा उसके बाद फिर मेरी बहन सुनीता आई तो गोविंद राजवंशी ने लाठी से मार कर मेरी बहन को घायल कर दिया जिससे मेरी बहन अंजलि का पैर फ्रैक्चर कर गया।जिसके बाद महेशी राजवंशी ने जान मारने की नीयत से मेरे खंती से हमला कर दिया।जिसके बाद मैं बुरी तरह जख्मी हो गया।और सुन्नो राजवंशी मेरे गले मे रहे सोने की लॉकेट लेकर भाग गया।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है।अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।