मानसून के अंतिम सत्र ने खोला निगम की पोल, विधायक भी जिम्मेदार

झारखंड
जनादेश न्यूज़ झारखंड
देवघर ( ब्यूरो नवीन कृष्ण ) : मानसून के अंतिम सत्र में देश के सभी राज्य प्रभावित हो गए हैं। उन्हीं राज्यों में झारखंड के देवघर जिला भी प्रभावित है लेकिन और जिलों से कम प्रभावित है। ऐसे में देवघर नगर निगम की उदासीनता ही कही जाएगी, नालों का सही निर्माण नहीं,नालों का रख – रखाव व मरम्मत ना होने के कारण जिले के हर मोहल्ला का सड़क जल जमाव के समस्या से हर साल जूझता रहता है। ऐसा ही एक मोहल्ला है, वार्ड नंबर -7 का बृजभान सिंह पथ के अंदर नाला जाम रहने के कारण बारिश का सारा पानी सड़क पर उतर आया है, जिससे कि सड़क नदी का रूप ले लिया है,शायद शिकायत सुनने वाला कोई नहीं, अधिकारी, पार्षद, विधायक तक सुनने वाला नहीं है। मोहल्ला वासी थक चुके हैं। नगर निगम की कुल वार्ड संख्या 36 है। पार्षद भी 36 हैं, लेकिन विधायक तो एक ही है। स्थानीय समस्या से जुड़ी कोई भी शिकायत विधायक को सुनना चाहिए, लेकिन यहां का विधायक भाजपा के नारायण दास हैं, लगता है विधायक जी व भाजपा नेताओं को ( चुनाव का पर्व आ रहा है ) आम जनता की परवाह किए बिना केवल जनता को भाजपा की सदस्यता दिलाने में ही सारा समय व्यतीत किया जा रहा है, लेकिन यह क्या! विधायक जी और दिन करते क्या हैं ? आइए बताते हैं, जनादेश न्यूज़ के संवाददाता और दिन विधायक जी करते क्या हैं – बड़े बड़े व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों का शुभारंभ कर पीटा काटना, कम्मल बांटना, किसी गणमान्य व्यक्तियों के आगमन पर मंच पर उपस्थित रहना, कार्य करने का केवल आश्वासन देना वगैरह – वगैरह ऐसे ही और कुछ कार्य देवघर के विधायकी में जनता को देखने को मिलता है। विधायक फंड का आज तक अपने क्षेत्र में एक भी कार्य का संपादन नहीं करने से, ऐसा विधायक रहे या ना रहे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। ऐसा विधायक मोदी जी के नाम पर देवघर की जनता और कितने दिन ढो पाएगी ? असल में यहां के विधायक का तारीफ इसलिए करना पड़ा कि यहां की जनता विधायक से त्रस्त है।