बरहट (धीरज कुमार सिंह) : मानवता को तार तार करते हुए एक एक कलियुगी माता पिता ने अपनी दिव्यांग बच्ची को भगवान भरोसे स्टेशन पर छोड़ कर दिया। वाक्या जमुई रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफॉर्म पर की है। एक बच्ची जिसकी उम्र लगभग ढाई वर्ष है, को लावारिस अवस्था में जमुई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 के ओवरब्रिज के पास बरामद किया गया है। बच्ची को रोता देख मलयपुर के युवकों ने उसे रिमझिम बारिश में उठा कर रेलवे केविन के वार्ड में ले जाकर दूध और पाँवरोटी खिलाया। इसके बाद उसका प्राथमिक उपचार भी कराया गया है। जब इसकी जानकारी बरहट बीडीओ अंजेश कुमार को मिली तो उन्होंने बड़ा दिल और सक्रियता दिखाते हुए इसकी सूचना दूरभाष पर जमुई चाइल्ड हेल्पलाइन और मलयपुर वार्ड सदस्य बबलू सिंह को दी गयी। साथ ही उनके द्वारा जीआरपी थानाध्यक्ष को भी इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने पर जीआरपी एएसआई दीपक कुमार बच्ची को बरामद कर जीआरपी थाना ले गये तत्पश्चात उसे चाइल्ड लाइन जमुई को सौंप दिया गया। इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष एसके रजक ने बताया कि बच्ची पूरी तरह से शाररिक रूप से दिव्यांग है। बच्ची का पैर और हाथ सही ढंग से काम नहीं कर रहा है। कोई इसे स्टेशन पर छोड़ कर चला गया है। इस कारण बच्ची की देखरेख और इलाज के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन जमुई के कोर्डिनेटर सौम्या कुमारी और टीम मेंबर सुकेश कुमार को उसे सौंप दिया गया है। चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने बताया कि बच्ची को सोमवार को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया जायेगा।