मानवता को ध्यान में रख गरीबों निसहायों के बीच कंबल का किया वितरण कंबल वितरित करते बीडीओ।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
गिद्धौर (अजित कुमार यादव)प्रखंड मुख्यालय गिद्धौर के संबंधित पंचायत क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रसासन के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन द्वारा घूम घूम कर निसहाय लोगों को इस भीषण शीतलहर में जान माल के सुरक्षा को ले मानवता को ध्यान में रखकर कंबल का वितरण किया गया. इस अवसर पर पतसंडा, रतनपुर सहित अन्य कई जगहों पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन द्वारा लगभग 15 कंबल का वितरण किया. इस मौके पर बीडीओ गोपाल कृष्णन के साथ मुखिया रावल सामंत सिंह पंचायत सचिव हरिनंदन प्रसाद मेहता बाजपेयी जी, संजीव कुमार के अलावे कई कार्यालय कर्मी साथ चल रहे थे. मौके पर बीडीओ गोपाल कृष्णन ने जानकारी देते हुए बताया कि ठंड से राहत को लेकर जिला प्रसासन द्वारा यह पहल किया गया है इसी के तहत क्षेत्र में वैसे गरीब निशक्त विकलांग व असहाय लोगों को कंबल दिया जा रहा है ताकि उनके जान माल की सुरक्षा हो सके.
इस मौके पर महादलित चेतनी देवी, प्रह्लाद मांझी, प्रेम मांझी, ठकुरी मांझी सहित कई गरीब परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया.