खैरा (उपेन्द्र तिवारी) खैरा प्रखंड अंतर्गत सिंगारपुर गाँव पहुंच कर प्राचीन माँ कालिका मंदिर के परिसर में पूर्व विधायक सह अंग प्रदेश के बलवंत नेता सुमित कुमार सिंह एवं नवयुवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने माथा टेका।
वहीं इस मौके पर अंग प्रदेश के कर्मठ और गरीबों के मसीहा पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह एवं गौरव सिंह राठौड़ ने संध्या आरती में भाग लेकर जिले में अमन चैन और शान्ति की कामना की। उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें जीवन में तीन चीजो से बचना चाहिए लोभ ईर्ष्या,और अहंकार यही हमारा विनाश का कारण बनता हैं। इससे हमे बचना चाहिए। वहीं श्री राठौड़ अपने संबोधन में कहा की किसी रूप में अपनो को आपसी भाई चारा खत्म नहीं करना है। माँ दुर्गा समुचित जिले को सुख शांति वैभव दे। आयोजनकर्ता के रूप में ABVP युवा नेता संतोष राणा ने आये दोनों अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रगट किया। वहीं आरती समापन के बाद स्वादिष्ट प्रसाद के रूप में माता को भोग लगाएं सैकड़ों के तदात में आये भक्तजनों के बीच खीर का वितरण किया।मौके पर मंतोष कुमार, दिलखुश कुमार, पवन कुमार,अभिषेक कुमार,शिवम कुमार, विजय कुमार,जयकुमार,राजू,मिठु, आदि,मंदिर युवा समिति में उपस्थित थे।