अरियरी : सोमवार के दिन कांग्रेस की एक टीम बेलछी गांव पहुँचकर पिछले दिनों अपराधियो द्वारा मारे गए युवक भरत पासवान और सड़क दुर्घटना में मरे व्यवसायी पुत्र राजीव साव के आश्रित परिवारवालों से मिला। टीम का नेतृत्व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्यजीत कुमार ने किया। उनके साथ युवा कांग्रेस नेता शक्ति कुमार , जितेंद्र ढाढ़ी , श्रवण सिंह , मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे। कांग्रेस नेताओं ने मृतक के परिवार वालों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया। उन्होंने घटना पर अपनी संवेदना प्रकट की। साथ ही उन्हें हर तरह का सहयोग जरूरत पड़ने पर करने का आश्वासन दिया।मालूम हो कि पिछले दिनों भरत पासवान की हत्या कर बदमाशों ने उसकी लाश को धान की खेत मे फेंक दिया था। जबकि छठ व्रत को लेकर गंगा स्नान करने जाने के दौरान रास्ते मे ऑटो दुर्घटना में राजीव साव की मौत हो गई थी।