मां लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर मारपीट, तीन जख्मी

पटना
जनादेश न्यूज़ पटना
फतुहा : थाना क्षेत्र के नयका रोड में बीती रात मां लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन मेें नाचने को लेकर दो गुटो के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस घटना मे मछरियावा के एक नर्तक समेत तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज पीएचसी मे कराया गया है. इस सन्दर्भ मे नर्तक टुललु दास के द्वारा विरोधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जाता है कि मछरियावा से मुर्ति विसर्जन को लेकर गांव के ही एक नर्तक टुललू दास के साथ नाचते-गाते नयका रोड गये थे. मुर्ति विसर्जन के बाद जब वे लोग लौट रहे थे तो दुसरे मुर्ति वाले गुट के लोग टुललू दास को नाचने के लिए मजबूर किया.इसी बात के विरोध किए जाने पर दोनो गुटो के बीच जमकर मारपीट हो गई.पुलिस मामले की जांच कर रही है.