महेश कुमार बने नूमंर पंचायत के उपसरपंच,मत बराबर होने पर लॉटरी के माध्यम से महेश जीते

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
बरहट (धीरज कुमार सिंह) : प्रखंड के नूमंर पंचायत का उपसरपंच का चुनाव ऑब्जर्वर अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी सीमा कुमारी और बरहट के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार के देखरेख में संपन्न हुआ।कुल चौदह सदस्य में बारह सदस्य ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया।उपसरपंच के लिये पेंगी वार्ड के पंच सदस्य सुमित्रा देवी और नूमंर वार्ड के महेश कुमार वर्णवाल ने उपसरपंच पद पर दावा पेश किया।सभी सदस्यों के बीच वोटिंग प्रक्रिया के बाद दोनों उम्मीदवारों को कुल 6-6 मत बराबर प्राप्त हुए।तत्पश्चात लॉटरी सिस्टम से महेश कुमार वर्णवाल को उपसरपंच पद पर विजय घोषित हुए।