महेश्वरी पंचायत के मुखिया अजय सिंह के नेतृत्व में लक्ष्मी नारायण पूजा के लिए निकला आमंत्रण रथ।

जमुई

जनादेश न्यूज़ जमुई 

गिद्धौर (अजित कुमार यादव): सोनो प्रखंड के महेश्वरी गांव में कार्तिक मास के पूर्णिमा तिथि को आयोजित होने वाले जिले में प्रसिद्ध बाबा लक्ष्मी नारायण वार्षिक पूजनोत्सव सह अहो रात्रि पर्व को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों को आमंत्रित करने को लेकर रथ यात्रा निकाली गई। उक्त पूजनोत्सव को ले महेश्वरी पंचायत के मुखिया अजय कुमार सिंह की अगुआई में आमंत्रण यात्रा के दौरान सैकड़ों ग्रामीणों और श्रद्धालु भक्तों ने गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के धोबघट, निजुआरा पतसंडा आदि कई गांवों का दौरा कर भगवान लक्ष्मी नारायण के प्रति जिलेवासियों की असीम आस्था के इस महापर्व में सम्मलित होने की अपील की। बताते चलें कि मंगलवार को ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हो रहे इस महोत्सव को लेकर महेश्वरी के सभी ग्रामीण गलियों की साफ सफाई का कार्य करा दिया गया है।बाबा लक्ष्मीनारायण के गर्भगृह के सामने मंदिर परिसर में पवित्र बाबा लक्ष्मीणारायण का ध्वजा रोहण विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार से किया जाता है।