सोनो(सिंटू कुमार):प्रखंड अंतर्गत महेश्वरी पंचायत के दर्जनों किसानों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन कृषि पदाधिकरी को देकर ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान के मुआवजे की मांग किया है। किसानों ने आवेदन में लिखा है कि ओलावृष्टि के कारण सरसों, गेहूं, चना,आलू,मसूर सहित अन्य फसल का भारी नुकसान हुआ है। बता दें कि बीते दिनों प्रखंड क्षेत्र में भारी बारिश के साथ आसमान से ओला का भी बारिश हुआ था। जिससे क्षेत्र में किसानों द्वारा लगाए फसलों को भारी नुकसान हुआ। संजय सिंह, विक्रम सिंह, नंदकिशोर सिंह, दिनेश सिंह, गौतम सिंह, लखिन्दर सिंह, सुनील सिंह, मदन पांडे सहित दर्जनों किसानों ने कहा कि कर्ज लेकर जैसे तैसे हम लोग फसल लगाए थे। लेकिन प्रकृति ने हम सभी किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। ऐसे में भुखमरी की नौबत आ जाएगी।यही नही हम सभी किसान बाल बच्चे को क्या खिलाएंगे।साथ ही लदे कर्ज को कैसे चुकता करेंगे।इसलिए हम सभी किसान नुकसान हुए फसल का कृषि पदाधिकरी व जिला प्रशासन से मुआवजे का मांग करते हैं।